-छह माह तक नहीं लगेगा ब्याज, अच्छी खरीद पर मिलेगा उपहार
बक्सर खबर। समय बदल रहा है। अब फाइनेंस पर आप कपड़े भी खरीद सकते हैं। खरीदारी करने वाले को छह माह तक कोई ब्याज नहीं देना होगा। सिर्फ वाजिब मूल्य आप जमा करेंगे। लेकिन, अगर आप चाहते हैं कि वह राशि हम एक वर्ष में किस्त के अनुरूप अदा करें तो उसके लिए फाइनेंस कंपनी से बात करनी होगी। यह ऑफर दिया है स्पाइकर शोरूम बक्सर ने। जो पीपी रोड में ताड़का नाला के समीप भी स्थित है। इसके संचालक मनीष व धीरज बताते हैं। बक्सर में यह पहला मौका है। जब फाइनेंस पर आपको नए कपड़े मिलेंगे।
लेकिन, इसकी एक आवश्यक शर्त यह है। आपको कम से कम पांच हजार रुपये तक की खरीद करनी होगी। इस सुविधा से जुड़ने के लिए आपको पैन व आधार साथ लाना होगा। अथवा बजाज कार्ड होल्डर हैं तो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही हमारे यहां दो और स्कीम है। अगर आप 6999 की खरीद करते हैं तो तीन हजार रुपये मूल्य का म्यूजिक सिस्टम उपहार में पा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप 15 हजार तक की खरीद करते हैं तो पांच हजार रुपये मूल्य का ट्राली बैग भी मिलेगा। विशेष जानकारी के लिए आप हमारे शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)