– पीसी के दौरान एसपी ने दी जानकारी, मुफस्सिल थाने की टीम ने दबोचा
बक्सर खबर। जिले के टॉप-टेन अपराधियों की सूची में शामिल मोहन चौधरी उर्फ मनमोहन चौहान गिरफ्तार कर लिया गया है। पीसी के दौरान शुक्रवार को यह जानकारी एसपी मनीष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ नौ मामले बक्सर और भोजपुर जिले में दर्ज हैं। यह काफी सक्रिय अपराधी है। जिसकी तलाश लंबे समय थी। फिलहाल तीन मामलों में वांछित है और डुमरांव के एक केस में गैर जमानती वारंट भी जारी है।
एसपी ने बताया कि यह मुफस्सिल थाना के महदह गांव का रहने वाला है। इसकी तलाश में जुटी मुफस्सिल थाने की टीम ने गुरुवार की रात इसे गांव से ही गिरफ्तार किया। पूछने पर उन्होंने बताया इसके विरूद्ध इनाम घोषित नहीं है। मनमोहन के खिलाफ जो मामले पूर्व से दर्ज हैं उनमें से सर्वाधिक छह मुफस्सिल थाना, एक-एक मुकदमा जिले के इटाढ़ी, डुमरांव व भोजपुर जिले के जगदीशपुर में दर्ज है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम में सदर डीएसपी गोरख राम, मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष राहुल कुमार व डीआईयू टीम के युसूफ अंसारी व अन्य शामिल थे।