बक्सर खबर। संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शहर में श्रद्धा और सम्मान का अद्भुत नजारा देखने को मिला। अंबेडकर चौक पर प्रभारी जिलाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धीरेन्द्र कुमार मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारियों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
सोमवार को इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत 600 लाभुकों को एकमुश्त प्रोत्साहन राशि का अंतरण भी किया गया। जिलांतर्गत इस कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता की। इस अवसर पर जिले भर में विभिन्न सामाजिक और जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।