अंबेडकर जयंती पर विशेष विकास शिविर और महिला संवाद का आयोजन

0
85

बक्सर खबर। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर और ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने की। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें जिलाधिकारी समेत अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका एवं अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में सभी जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे और आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।

विशेष विकास शिविर का आयोजन 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर दलसागर महादलित टोला में किया जाएगा। इसके बाद प्रखंडवार माइक्रो प्लान के अनुसार शिविर आयोजित होंगे, जो 19 अप्रैल से प्रारंभ होंगे। पंचायत सचिव और विकास मित्र शिविर का संचालन करेंगे, जिसमें सभी विभागीय कर्मी उपस्थित रहेंगे। विशेष विकास शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। शिविर में राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। अप्रैल माह के मध्य से ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य महिलाओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और आकांक्षाओं को जानना है। साथ ही, महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

कार्यशाला में शामिल अधिकारी व अन्य

जागरूकता बढ़ाने के लिए एलईडी स्क्रीन युक्त जागरूकता वाहन के माध्यम से फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं पर लिफलेट वितरित किए जाएंगे। इस अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी सहित सभी नामित पर्यवेक्षी अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी अधिकारियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here