‌‌‌पंडितपुर गांव के मैदान में रातो-रात लगा दी अंबेडकर की प्रतिमा, गांव में तनाव

0
2003

-प्रशासन मौन, ग्रामीण कर चुके हैं सीओ और मुफस्सिल थाने से शिकायत
बक्सर खबर। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर हिंदी भाषी राज्यों में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इस अवसर का लाभ उठाते हुए मुफस्सिल थाना के पंडितपुर गांव में कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा जमा लिया है। यह घटना तीन-चार दिन पहले की है। इसको लेकर गांव में तनाव बना हुआ है। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत अंचल अधिकारी बक्सर व मुफस्सिल थाने से की है। लेकिन, समाधान कहीं से नहीं हो रहा । दूसरी तरफ गांव में तनाव बना हुआ है।

क्योंकि मूर्ति जिस भूमि के मध्य लगाई गई है। वह सार्वजनिक उपयोग की है। ग्रामीणों ने बताया इस भूमि के मध्य कुछ दिन पहले दलित वर्ग के लोगों ने धान के बोझ रखे और खलिहान बनाई। अचानक तीन-चार दिन पहले रात के वक्त डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति लगा दी गई। अब वहां कुछ राजनीतिक लोगों का जमावड़ा हो रहा है। जो समाज भेद की बातें कर रहे हैं। आज बुधवार की शाम में भी वहां लोगों का जमावड़ा हुआ। हालांकि इसकी शिकायत लेकर कुछ लोग सीओ के यहां गए थे। उन्होंने गोल-गोल जवाब देकर लोगों को चलता किया।

इस मध्य दो-तीन बार तनाव की स्थिति बनी। पुलिस को सूचना दी गई तो 112 टीम के लोग आए और शांति बनाने की बात कह चले गए। ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया यहां कभी भी विवाद हो सकता है। तीन-चार दिन गुजर गए इस मामले पर न मीडिया मुखर हुई न प्रशासन। खबर लिखते समय रात दस बजे सदर एसडीएम से प्रशासन का पक्ष जानने के लिए फोन पर संपर्क किया गया। लेकिन, दूसरे तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here