-सिविल सर्जन ने कहा हड़ताल तोड़ने का किया गया आग्रह
बक्सर खबर। बकाए वेतन के भुगतान एवं अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले कुछ दिन से जिले के एंबुलेंस चालक हड़ताल पर हैं। बीते दिन शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की पहल पर उन्हें दो माह के वेतन का भुगतान किया गया। बावजूद इसके एंबुलेंस चालक हड़ताल पर डटे हुए हैं। इस संबंध में एंबुलेंस संघ के अध्यक्ष कृष्णदत्त मिश्रा से बात हुई तो उन्होंने कहा हमारे साथियों के तीन माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ था। अब काफी विरोध के बाद शनिवार को दो माह के वेतन का भुगतान किया गया है। लेकिन, हम अभी हड़ताल नहीं समाप्त करेंगे। क्योंकि एक माह का वेतन अभी भी बकाया है।
यहां सबसे बड़ा पेच यह है कि जिस कंपनी के तहत बिहार के एंबुलेंस संचालक काम कर रहे थे। उसके साथ बिहार सरकार का अनुबंध समाप्त हो गया है। अब नई संस्था सोमवार से काम संभालने वाली है। अब संस्था ही बदल जाएगी तो हमारे एक माह का वेतन मिलने से रहा। छह-सात हजार की नौकरी करने वाले एंबुलेंस चालक तो नाहक ठगे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग हमारा भुगतान कराए। अन्यथा हम काम पर नहीं लौटेंगे। वहीं दूसरी तरफ सिविल सर्जन डॉक्टर एके श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी बात संबंधित एजेंसी से हुई है। हमने उसका दो माह का बकाया भुगतान कर दिया है। लेकिन, उससे यह बात भी हुई है कि वह चालकों को तीन माह का भुगतान खाते में जमा करे। इसके लिए चालकों से भी बात हुई है। वे काम पर लौट आएं। इस गतिरोध को समाप्त करने की तैयारी चल रही है।