-21 कर्मियों की हुई आमद, 15 दिन का प्रशिक्षण प्रारंभ
बक्सर खबर। जिले के अंचल कार्यालयों में सरकारी अमीन के बहुतेरे पद लंबे समय से खाली पड़े थे। जो थे भी उन्हें अलग-अलग काम में लगा रखा गया है। लेकिन अब यह समस्या दूर होने वाली है। क्योंकि जिले में 21 कर्मियों ने योगदान कर लिया है। हालांकि यहां के लिए 26 का चयन हुआ था। जिसमें से 21 ने योगदान कर लिया है। इन्हें पन्द्रह दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले दिन इन सभी से जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व डीडीसी डा महेन्द्र पाल ने बात की। प्रशिक्षण की पूरी प्रक्रिया इन्हें समझाई गई। जैसे जिला स्तर पर सात दिन और अगले सात दिन अंचल कार्यालय स्तर पर। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी को कैडस्ट्रल सर्वे, रिविजनल सर्वे, चकबंदी की सामान्य जानकारी, बी0टी0 एक्ट 1885 की संक्षिप्त जानकारी, बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम 2011, बिहार भूमि दाखिल खारिज अधिनियम 2011 एवं नियमावली 2012, भूमि बंदोबस्ती, वासगीत पर्चा की जानकारी/बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 एवं अमीन की भूमिका, गैरमजरूआ आम, मालिक केसरे-ए-हिन्द, भू-दान से संबंधित भूमि की जानकारी एंव भू-मापी प्रक्रिया एवं मानचित्र में प्रयोग होने वाले संकेत चिन्हों की जानकारी प्राप्त करनी है।
इन लोगों ने किया है योगदान
बक्सर खबर। बक्सर जिला में योगदान देने वाले 21 अमीनों के नाम इस प्रकार से है – सतीश चन्द्र, पिता- सुनील प्रसाद, पवन कुमार रजक, पिता- शिव कुमार बैठा, प्रियंका कुमारी, पिता- मनोज कुमार माँझी, प्रेमजीत कुमार, पिता- प्रमोद कुमार, मो0 नुमान अंसारी पिता-मो0 जुल्फिकार अंसारी, विकास कुमार, पिता- मनोज साह, कंचन सिन्हा, पिता-जवाहर प्रसाद, खुशबू कुमारी, पिता-नरेश कुमार, प्रशांत कुमार, पिता- उत्तम रजक, मनोरंजन कुमार, पिता- जयराम प्रसाद, पूजा रानी, पिता- संजय कुमार, नीरज कुमार, पिता- चन्द्र भूषण कुमार, अदिति प्रिया, पिता- अरुण कुमार, सुनील कुमार, पिता- लक्ष्मण सिंह, दीनबंधु तिवारी, पिता- श्याम बिहारी, अनामिका गुप्ता, पिता- चंद्रशेखर प्रसाद, गोपी कुमार, पिता- महेश चौधरी, सुमन प्रकाश, पिता- हरेन्द्र राम, श्रवण कुमार, पिता- राम उदय सिंह, अरविन्द कुमार, पिता- राज कुमार पाल एवं गुलशन कुमार, पिता- अनिल कुमार प्रसाद है।