‌‌‌अमित ने जेइइ मेंस में पाई सफलता, अर्जित किए 98.54 प्रतिशत अंक

0
1735

बक्सर खबर। होनहार छात्र अमित यादव ने जेइइ मेंस की परीक्षा में 98.54 प्रतिशत अंक लाकर जिले में किर्तिमान मनाया है। यह छात्र फिलहाल कोटा में रहकर आइआइटी की तैयारी कर रहा है। वह मूल रुप से सिमरी प्रखंड के ग्राम राजापुर से सटे नवरंग राय के डेरा का निवासी है। उसके पिता परशुराम यादव मध्य विद्यालय कमधरपुर में प्रधानाध्यापक हैं। फिलहाल उनका परिवार यहां बक्सर में गोलंबर के पास रहता है।

अमित के बड़े भाई अतुल ने बताया कि यहां कैम्ब्रीज हायर सेकेन्ड्री स्कूल का छात्र रहा है। यहां से पढ़ाई पूरी कर वह तैयारी के लिए बाहर चला गया था। इस परीक्षा में अच्छे अंक आने के बाद अच्छे कालेज में दाखिला होगा। इसकी पूरी संभावना है। वैसे इस बार छह लाख युवाओं ने यह परीक्षा पूरे देश में दी थी। जिसमें इनका स्थान 1000 वें के आस-पास होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here