‌‌‌ चौबीस घंटे बाद बरामद हुआ गंगा में डूबे अमित का शव

0
1095

-लापरवाही बरतने पर डीएम ने चौसा सीओ को लगाई फटकार
बक्सर खबर। चौबीस घंटे बाद चौसा के महादेवा घाट के समीप डूबे अमित कुमार (16वर्ष) का शव बरामद कर लिया गया। आज सोमवार की शव मिलने के बाद रेक्यू में लगी एसडीआरएफ की टीम ने राहत की सांस ली। वहीं दूसरी तरफ इस काम में लापरवाही बरतने के कारण चौसा के अंचल अधिकारी को डीएम ने फटकार लगाई है। उसने जवाब तलब की गई है। सूत्रों के अनुसार रविवार की शाम सात बजे के लगभग मछली पकड़ने गया किशोर अमित कुमार पुत्र बबन चौधरी नाव से गहरे पानी में डूब गया था।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से उसकी तलाश करने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन, देर रात तक शव नहीं मिल पाया था। हालांकि गर्मी के कारण गंगा में पानी कम है। बहाव तेज नहीं है, इस वजह से जहां किशोर डूबा था। शव उसी जगह आस-पास मिल गया। इस काम में एसडीआरएफ ने भी सहयोग किया। लेकिन, स्थानीय गोताखोर राजू चौधरी का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here