अनन्त उत्सव भवन का हुआ शुभारंभ

0
566

-धर्मशाला का दिया गया स्वरुप, कम खर्च पर मिलेगा हाल व कमरे
बक्सर खबर। शहर के पीपी रोड में अनन्त उत्सव भवन का शुभारंभ बुधवार को हुआ। इसे धर्मशाला का रुप दिया गया है। व्यवस्थापकों ने बताया अनन्त प्रसाद सर्राफ मेमोरियल ट्रस्ट के तहत इसकी देखरेख होगी। यह पीपी रोड के एसएस मार्ट के पीछे स्थित है। यहां तक पहुंचने का रास्ता जहाज घाट के रास्ते से लगा हुआ है।

लोगों को कम खर्च पर यहां हाल और कमरे मिलेंगे। शहर के व्यस्त इलाके में बनी धर्मशाला में आपको हर सुविधा मिल जाएगी। मसलन शादी व अन्य समारोह के लिए इसकी बुकिंग कराई जा सकती है। इसके संचालक विनय कुमार ने बताया कि महज ग्यारह हजार रुपये में कमरे और हाल बुक कराया जा सकता है। सबकुछ ट्रस्ट के नियम के अनुरूप है।

ट्रस्ट के संस्थापकों की तस्वीर

इस लिए इसकी दर बाजार भाव के तरह उपर-नीचे नहीं होगी। लोगों की सुविधा के लिए यहां सजावट से लेकर हर आवश्यक जरुरत के संसाधन भी उपलब्ध हैं। सबकी दर निर्धारित कर दी गई है। जिससे लोगों को कोई बार्गेन न कर सके। समारोह के दौरान अशोक सर्राफ, शिवजी खेमका, विनोद वर्मा, विन्ध्याचल मुखिया समेत शहर के अनेक प्रबुद्ध जन यहां उपस्थित रहे।
ट्रस्ट के संस्थापकों की तस्वीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here