‌‌… और खुब बरसे होली के चटक सियासी रंग, जुटान देख कई रह गए दंग

0
390

-बड़े-बड़े दिग्गज नजर आए होली मिलन में प्रदीप राय के संग
बक्सर खबर। भाजपा नेता प्रदीप राय ने आज मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। जिसमें बक्सर ही नहीं बिहार और यूपी के गई बड़े राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए। चुनावी वर्ष होने के कारण यह होली मिलन अपने चटक सियासी रंग के कारण आज चर्चा के केंद्र में है। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने किया।

इस दौरान उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन भी इस समारोह में शामिल हुए। अश्विनी चौबे से मीडिया के लोगों ने राजनीतिक सवाल किए। लेकिन, मेजबान भाजपा नेता प्रदीप राय ने कोई राजनीतिक बात नहीं की। उन्होंने कहा यह त्योहार प्यार बांटने और आपसी भाईचारे के लिए जाना जाता है। सो सभी को होली की शुभकामनाएं। बहरहाल उन्होंने भले ही अपने शालीन वक्तव्य से लोगों को सधा जवाब दिया।

औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह व अन्य

लेकिन, आयोजन की भव्यता व दिग्गजों के जुटाने ने इसे चर्चा में ला दिया। इस दौरान पूर्व डीजीपी व रामानुजाचार्य गुप्तेश्वर पांडेय, डुमरांव के महाराज चन्द्र विजय सिंह, औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह, पूर्व मंत्री संतोष निराला, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री नारद राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप दुबे, संघ के पूर्व प्रचारक उपेन्द्र त्यागी, गंगा समग्र के आरती प्रमुख शंभू नाथ पांडेय, कतवारु सिंह, जिला पार्षद बंटी शाही,

-अपनी पार्टी के नेताओं के साथ प्रदीप राय

प्रकाश पांडेय, गोपाल जी चौबे, प्रेम तिवारी, मिठाई सिंह, निक्कू तिवारी, आजाद सिंह राठौर समेत एनडीए व भाजपा के अनेक नेता कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम सोहनीपट्टी स्थित प्रदीप राय के आवास वैष्णवी रेजीडेंसी पर आयोजित था। जिसमें उनके दोनों पुत्र अंकित व अंकुर तथा सहयोगी बनारासी, अमित, प्रिंस आदि सभी के स्वागत में तत्पर दिखे। कार्यक्रम का आकर्षण पारंपरिक होली गायन रहा। जिले की कई नामचीन टोलियां, 25 ढ़ोलक के साथ यहां थाप देती नजर आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here