बक्सर खबर। एक से सात अगस्त तक चले विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन पर बुधवार को हेल्दी बेबी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शून्य से दो वर्ष के बच्चों को इसमें शामिल किया जाना था। प्रतियोगिता के दौरान कुल 103 बच्चों का निबंधन हुआ। चिकित्सकों की टीम ने तय मानक के अनुसार चार बच्चों का चुनाव किया। इसमें सबसे अच्छी बात यह रही कि यह चारों बच्चियां हीं थी।
तय मानक के अनुसार प्रतियोगिता का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें एंजल कुमारी पिता अमृतलाल सिंह ग्राम पवनी को प्रथम, आदिती कुमार पिता कुंदन पाठक सिविल लाइन को द्वितीय, शिवन्या कुमारी पिता संजय कुमार अंबेडकर चौक व ज्ञानती कुमारी पिता मनीष कुमार नया बाजार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन उषा किरण व सदर अस्पताल के अन्य चिकित्सक मौजुद रहे। पूछने पर स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इसमें बच्चों का पोषण, उनका वजन, समय से टीकाकरण आदि की जांच हुई। इन बच्चों को प्रमाणपत्र के अलावा प्रथम को 500, द्वितीय को 300 एवं तृतीय को 100 रुपये का पुरस्कार दिया गया।