बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश मार्च, जलाया पुतला

0
164

-आम जन पर प्राथमिकी वापस लेने की मांग
बक्सर खबर। बिजली विभाग के अधिकारी लोगों के साथ मनमानी कर रहे हैं। कमजोर लोगों को प्रताड़ित भी कर रहे हैं। इसके खिलाफ सोमवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया। चौक से निकला मार्च ठठेरी बाजार, पी पी रोड होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचा। जहां बिजली विभाग के अधिकारियों का पुतला दहन किया गया। आक्रोशमार्च का नेतृत्व कर रहे विधानसभा चुनाव लड़ चुके रामजी सिंह ने कहा कि आए दिन बिजली विभाग के अधिकारी अपने मानवबल के माध्यम से शहर में धन उगाही कर रहे हैं।

जिस घर मे सिर्फ महिलाएं होती हैं उस घर मे बिना वजह से घुस कर उनको मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। लोगों पर मुकदमा कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। इनके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। आक्रोश मार्च में भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया तथा ‘बिजली विभाग मुर्दाबाद’ अवैध वसूली बन्द करो, फर्जी FIR करना बंद करो के नारे लगाए। जिसमें भरत चौधरी, हीरो जैक्सन, राजेश शर्मा, धीरेंद्र चौधरी, विवेक चौधरी, पप्पू जी, कन्हैया यादव, श्याम जी वर्मा, मुरारी मिश्रा, कार्तिक, दीपक, राजू भाई, टिंकू, गोरख, ललक समेत और लोग मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here