– बैठक के उपरांत 18 तारीख को होने वाला ओपीडी का बहिष्कार टला
बक्सर खबर। बिहार के सिवान जिले में कुछ लोगों ने चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया। इससे नाराज चिकित्सकों ने गुरुवार को पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांध विरोध जताया। बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर आयोजित प्रदर्शन में सभी चिकित्सक शामिल हुए। अपने जिले के भी सभी अस्पतालों में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध प्रदर्शन किया। साथ ही शुक्रवार से ओपीडी कार्य के बहिष्कार करने का निर्णय लिया। लेकिन, गुरुवार को उनके विरोध के बाद पटना में स्वास्थ्य संघ के सदस्यों और स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक हुई।
जिसमें यह तय हुआ कि सिवान में ऐसा करने वालों की गिरफ्तारी होगी। साथ ही चिकित्सकों के साथ ऐसा व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नया कानून भी बनेगा। जिसमें सात वर्ष की सजा का प्रावधान होगा। तीन दिनों के अंदर कमेटी बनाकर इसे अमल में लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके अलावा कुछ और मांगों पर सहमति बनी। जिसे देखते हुए 18 तारीख से जारी ओपीडी बहिष्कार को तत्काल टाल दिया गया है। संघ ने कहा जिन प्रस्तावों पर सहमति बनी है। उसकी 21 दिनों के अंदर पुन: समीक्षा होगी। अगर सरकार ने कार्यवाही में शिथिलता बरती तो चिकित्सक कार्य का सीधा बहिष्कार करेंगे।