बक्सर खबर। सदर अस्पताल समेत जिले के सभी प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत डाटा आपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं। आज बुधवार को उन्होंने सदर अस्पताल के समक्ष धरना दिया। उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति के समक्ष तीन मांगे रखी है। जब तक मांग पूरी नहीं होगी। हड़ताल अनिश्चित काल तक चलेगी। हड़ताल करने वालों ने बताया कि हमारी पहली मांग है आउटसोर्सिंग डाटा ऑपरेटर के बकाये वेतन का भुगतान अबिलम्ब किया जाय। दूसरी मांग है पूर्व से कार्यरत आउटसोर्स डाटा ऑपरेटर को बिना शर्त राज्य स्वास्थ्य समिति या जिला स्वास्थ्य समिति से समायोजन किया जाय।
तीसरी मांग है माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले तथा संविधान में प्रतिपादित नियमों के अनुरूप समान कार्य के बदले समान वेतन के सिद्धांत के अनुरूप डाटा ऑपरेटर्स को आशुलिपिक के देय वेतनमान एवं सुविधा दी जाएं। धरने में कर्मचारी संघ के महामंत्री आनंद सिंह, राज्य अध्यक्ष अरुण ओझा, धर्मेंन्द्र पाठक, अर्जुन , शशि, नितिन, संजय राय, रिंकु कुमारी, नीतू पांडेय, प्रगति कुमारी, महाचंद्र, जितेंद्र कुमार बिंदेश्वर उपाध्याय, एवं सभी डाटा ऑपरेटर सम्मिलित रहे।