आक्रोशित लोगों ने किया धनसोई मार्ग को जाम, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

0
825

-ग्रामीणों का आरोप, शेरशाह के ऐतिहासिक तालाब पर किया गया कब्जा
बक्सर खबर। आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की शाम धनसोई थाना के सामने ही इटाढी-दिनारा पथ को जाम कर दिया। वे ऐतिहासिक शेरशाह के तालाब के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे थे। उनकी बातें सुन पुलिस भी चौंक गई। कहां से सारे लोग अतिक्रमण करते हैं। यह कैसे लोग हैं जो सरकारी तालाब खुदवाना चाहते हैं। पूछने पर ज्ञात हुआ कि धनसोई थाना के मुबारकपुर गांव के समीप छह एकड़ भूमि का तालाब था। जिसका उल्लेख 1909 के नक्शे तथा खतियान में भी है। लेकिन, कुछ लोगों ने उसे अपने नाम करा लिया है। हाल ही में उसे खेत भी बना लिया गया है। हालांकि पुलिस के समझाने पर जाम करने वाले लोग हट गए।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नंदू चौधरी व अजय चौधरी ने बताया कि जमीन 1962 में ही काली बाबू के नाम पर दर्ज हो गई। इसके बाद उन्होंने यह जमीन चन्द्रकांत राय को बेच दी है। हम लोग उसी को खाली कराना चाहते हैं। इसके लिए चकबंदी के संयुक्त सचिव नवल किशोर को भी ज्ञापन दिया है। उन्होंने 24 मार्च 2022 को ही बक्सर जिलाधिकारी से इसकी अद्यतन रिपोर्ट मांगी थी। जो अभी तक अप्राप्त है। ग्रामीणों ने पूछने पर यह भी बताया कि मुबारकपुर में सड़क किनारे बाजार लगता है। लेकिन, वे जबरन चुंगी वसूल रहे हैं। जबकि बाजार हम लोगों ने बसाया है। इसके खिलाफ ग्रामीण पुन: पटना जाने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है भूमि व राजस्व मंत्री से भी इस सिलसिले में बात की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here