अनिल कुमार का बक्सर लोकसभा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से तूफानी दौरा

0
237

कहा – विकास के लिए बक्सर के लाल को दें मौका
बक्सर खबर। जनतांत्रिक विकास पार्टी के उम्मीदवार और राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने बुधवार को लोकसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया। उन्होंने एक दिन में राजपुर, दिनारा और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गावों में एक साथ सभा की। सूत्रों के अनुसार दिनारा विधानसभा के खेरही, राजपुर विधानसभा के बड़कागांव, रामगढ़ विधानसभा के देवहलीयां और डुमरांव विधानसभा के सोनवर्षा में हेलीकॉप्टर से तूफानी दौरा कर जनता से सर्मथन मांगा और अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर बटन दबा कर वोट करने की अपील की। इस दौरान जनतांत्रिक विकास पार्टी व अनिल कुमार को लोगों के साथ महिलाओं का भरपूर समर्थन प्राप्त होने का दावा उन्होंने किया। अपनी सभाओं में उन्होंने लोगों से कहा दूसरों को मौका देकर आपने देख लिया। कोई सामंतवादी मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाया, तो कोई भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है। इसलिए आप एक मौका बक्सर की माटी के इस लाल को दें। हम मिलकर नया बक्सर बनायेंगे। अनिल कुमार ने दिनारा विधानसभा के खेरही में अश्वनी चौबे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान सांसद केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री हैं, लेकिन आज तक कोई एक ऐसा अस्पताल बक्सर में नहीं बनवा पाये, जहां लोग सही इलाज करवा सकें। हद तो तब हो गई, जब बक्सर के हिस्से का एम्स को भागलपुर लेकर चले गए। क्या ऐसे लोगों को आप वोट करेंगे, जो आपकी विकास योजनाओं को आपसे छीन कर कहीं और ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस बार उन्हें बक्सर से लोकसभा में नेतृत्व का मौका मिलता है, तो वे विकास को प्राथमिकता देंगे और किसानों से लेकर नौजवानों की जिंदगी में तरक्की और खुशहाली लाने के लिए भरपूर कोशिश करेंगे। नहरों में पानी और समर्थन मूल्य में वृद्धि करने का काम करेंगे।

राजपुर विधानसभा के बड़कागांव में अनिल कुमार सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार कमीशनखोरी की सरकार है। उन्होंने कहा कि आज एक काम बिना कमीशन के नहीं होता है। ये सबको पता है कि वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास कोई भी सरकारी काम बिना कमीशन के नहीं होता है। इसलिए हमें इस कमीशनखोरों से आम जनों को निजात दिलाना है। रामगढ़ रामगढ़ विधानसभा के देवहलीयां में अनिल कुमार ने कहा कि यह वक्त फैसला लेने का है। यह चुनाव बाबा साहेब के संविधान को बचाने का है। समय एक ऐसे जनप्रतिनिधि चुनने का है, जो आपका हो और आपके साथ रह कर आपकी समस्याओं को समझे। उन समस्याओं के निदान के लिए सड़क से संसद तक मजबूती से आवाज बुलंद करे। डुमरांव विधानसभा के सोनवर्षा में अनिल कुमार ने भाजपा और राजद के उम्मीदवारों से जनता को झांसे में न आने के लिए आगाह किया। इस मौके पर रवि प्रकाश, मंटू पटेल, चक्रवर्ती चौधरी, जगत नारायण सिंह, मोहन राम, संजय मंडल, डॉ रामराज भारती, सुविदार दास, आशुतोष पांडेय, राजा यादव, मोहन गुप्ता, संतोष यादव, रमेश राम, चंद्रशेखर सिंह, अरुण सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामाधार राम के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here