बक्सर खबर। राजनीति शायद इसकी को कहते हैं। मौके की नजाकत को देख लोग दाव खेलते हैं। जनतांत्रिक विकास पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार ने नया बयान दिया है। उनका कहना है बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनने देखना चाहते हैं। अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे बिना किसी शर्त के उन्हें अपना समर्थन देंगे। राजनीति में इसके अनेक मायने लगाए जा रहे हैं। बहरहाल चुनावी मौसम में राजनीति की बयार वैसे भी तेज हो जाती है।
अनिल कुमार ने आज यह बातें रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कहीं। उनका कहना था हमारा लड़ाई सिस्टम से है। हम बहूजन के साथ हैं। ऐसे में हाथी का साथी अब सिलाई मशीन बनेगा। इसलिए आप से अपील है कि हमें समर्थन दें। आपकी ताकत से हम संविधान के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। आप ने जिनको सांसद और विधायक चुना। उन्होंने आपके लिए क्या किया। हमें मौका मिला तो हम आपका साथ देंगे। हर घर पक्का बने। यह हमारा लक्ष्य है। किसान, नौजवान, मजदूर सबके लिए हमारा प्रयास होगा। जनसम्पर्क के मौके पर मोहन राम, डॉ रामराज भारती, मोहन गुप्ता, संजय मंडल, आशुतोष पांडे, मंटू पटेल, सुविदार दास, रामाधार राम, राजा यादव, संतोष यादव, रमेश राम, बैजनाथ राम, बीरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, चंद्रशेखर सिंह के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।