साबित खिदमत फाउंडेशन में शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि बक्सर खबर। कांग्रेस नेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी स्व.अनिल त्रिवेदी को साबित खिदमत फाउंडेशन एवं मानवाधिकार संगठन द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था के सदस्यों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के प्रदेश सचिव डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि अनिल त्रिवेदी राजनीति से परे एक प्रभावशाली सामाजिक पहचान रखते थे, जिसकी वजह से वे पूरे जिले में अत्यधिक लोकप्रिय थे। उनकी मृदुभाषिता एवं मिलनसार स्वभाव सभी को प्रभावित करता था। दशकों से समाज की सेवा में तत्पर रहने वाले अनिल त्रिवेदी ने कई जनहितकारी कार्य किए, जिससे समाज में उनकी गहरी छाप थी।
मशहूर कवि और शायर साबित रोहतास्वी ने कहा कि “अनिल त्रिवेदी का यूं अचानक चले जाना दिल को गहरा दुख पहुंचाने वाली खबर है। वे मेरे दशकों पुराने मित्र थे, और उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं, लेकिन उनकी समाजसेवा की विरासत हमेशा जीवित रहेगी। ” श्रद्धांजलि सभा में साबित खिदमत अस्पताल के समस्त कर्मी एवं मानवाधिकार संगठन के सभी सदस्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। हनी ठाकुर, सोनम देवी, डॉ खालिद, रौशन कुमार, अरुण कुमार, नासिर हुसैन, मदन शाह, विजय नारायण, रुकसाना, अंजलि, गुलाब गोंड, सलीम, निराश, माजिदुं, सत्यम, धर्मेंद्र आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।