राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्र चार सुत्री मांगों के समर्थन में शनिवार से अनशन पर बैठे बक्सर खबर। स्थानीय स्टेशन रोड के कोईरपुरवा स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्र अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (अनशन) पर बैठे हुए हैं। शनिवार से शुरू हुए इस आंदोलन में राजीव कुमार, मिथुन कुमार, लक्ष्मण कुमार, विशाल कुमार और निर्भय कुमार सहित कुल 50 छात्र शामिल हैं। प्रशासन की उदासीनता के चलते छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, क्योंकि 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कोई भी जिला प्रशासन का अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचा है।
छात्रों की प्रमुख मांगे- अंबेडकर कल्याण छात्रावास, कोईरपुरवा को पुनः स्थापित किया जाए। बिहार सरकार की नई छात्रावास नियमावली के अनुसार, पूर्व की भांति 50 छात्रों के लिए इस छात्रावास को पुनः संचालित किया जाए, ताकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर आवासीय सुविधा मिल सके। 2. जिले के प्रत्येक प्रखंड में अंबेडकर कल्याण छात्रावास की स्थापना। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में सरकार और कल्याण विभाग को जिले के हर प्रखंड में अंबेडकर कल्याण छात्रावास की स्थापना करनी चाहिए, ताकि छात्रों को उचित शिक्षा एवं आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। 3. बालिका छात्रावास का शीघ्र निर्माण। स्थानीय पांडेय पट्टी स्थित एफसीआई गोदाम के समीप चयनित स्थल पर जल्द से जल्द 200 सीटों वाले बालिका छात्रावास का निर्माण कराया जाए, ताकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति की छात्राओं को भी सुरक्षित एवं बेहतर आवासीय सुविधाएं प्राप्त हो सकें। 4. छात्रावासों में बुनियादी सुविधाओं की सुनिश्चितता। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सभी छात्रावासों में सरकार द्वारा तय नियमावली के अनुसार भोजन, पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी उनसे मिलने तक नहीं पहुंचा है, जिससे छात्रों में नाराजगी बढ़ रही है। छात्रों ने सरकार और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की अपील की है।