-एसपी ने कहा पूर्व से दर्ज हैं आर्म्स एक्ट व लूट के चार मामले
बक्सर खबर। दुर्गा पूजा के त्योहार के दौरान समाहरणालय रोड में हवाई फायरिंग करने वाला युवक अंकित यादव गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इसके विरूद्ध पूर्व से आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज हैं। यह एक्टिव अपराधी है। लूट की घटनाओं में भी इसकी संलिप्तता रही है। यह कहां और कैसे पकड़ा गया? पूछने पर एसपी उन्होंने कहा कि रविवार की देर शाम इसे ज्योति चौक के समीप से नगर थाने की टीम ने दबोचा।
तलाशी के दौरान इसके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। पिछले कई माह से इसकी तलाश हो रही थी। यह मुफस्सिल थाना के मित्र लोक कॉलोनी का रहने वाला है। दुर्गा पूजा के दौरान समाहरणालय के समीप जब गोलीबारी हुई थी। उस समय कुछ लोग गिरफ्तार हुए थे। यह पुलिस की पकड़ में नहीं आया था। इस कार्य में सदर डीएसपी धीरज कुमार व नगर थानाध्यक्ष संजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।