-चादरपोशी के बाद संध्या वेला में हुआ शानदार मजलीस का आयोजन
बक्सर खबर। किला मैदान के समीप स्थित दरिया शहीद बाबा का सालाना उर्स-ए-पाक शुक्रवार को शानदार ढंग से मनाया गया। चादरपोशी की गई। जिसका भ्रमण पूरे शहर में कराया गया। शाम में सभी समागतों ने मिलकर दुआ मांगी। सबके भले के लिए प्रार्थना की। सुबह की नमाज अदा करने के पश्चात कुरानखानी व कलाम पाक पढ़ा गया। फिर दोपहर के समय शहीद बाबा को इत्र व चंदन आदि से गुसुल की रस्म अदायगी हुई। तत्पश्चात शाम को चादर के साथ शहर का भ्रमण कर चादरपोशी की गई। जिसमें मजहबी लोगों के साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भी शिरकत किया।
मौके पर डॉ सलीम, रामजी सिंह, नईम, पिन्टू सिंघानिया, टिंकू राज, मो हारून, मो तौसीफ, नासिर अंसारी, मो सद्दाम, बंटी राय, शहादत हुसैन, औरंजेब, मो मुबारक आदि शामिल रहे। रात को उलेमाओं ने एहतराम व तकरीर पेश किया। इस संबंध में खादीम खुर्शीद साह चिश्ती ने बताया कि तकरीबन साढ़े चार सौ साल पुराना दरिया शहीद बाबा का यह मजार सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। जहां चादरपोशी करने से लोगों की मुरादें पूरी होती है। इसको लेकर वहां मुस्लिम भाइयों के अलावा हिंदू समुदाय के लोग भी पहुंचते हैं और मन्नतें मांगते हैं। जिसे पूरा होने के बाद मजार पर चादपोशी करते हैं। इस मौके पर खुर्शीद आलम, लाल बाबा मस्तान आदि लोग मौजूद थे। 25 तारीख को दरिया शहीद शाह दरगाह पर दो कव्वालों के बीच शानदार मुकाबला होने वाला है। जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी करेंगे मुख्य अतिथि रामगढ़ के विधायक सुधाकर सिंह होंगे।