आलोक ठाकुर के साथ एक और अपराधी गया जेल

0
728

-पुलिस ने बरामद किया कट्टा व हत्या में इस्तेमाल बाइक
बक्सर खबर। कुख्यात अपराधी संदीप यादव के दो सहयोगियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। बकौल एसपी आलोक ठाकुर पुत्र स्व. सुशील ठाकुर सुबह पकड़ा गया। वह मुफस्सिल थाना के मित्रलोक कालोनी का रहने वाला है। पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी। वहीं दूसरी तरफ वाहन चेकिंग के दौरान असलहे के साथ छोटू बाबू उर्फ संदीप यादव पकड़ा गया।

वह धनसोई थाना के मोहनपुर गांव निवासी कमल सिंह का पुत्र है। इसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। इसके कब्जे से जो बाइक बरामद हुई है। उसका इस्तेमाल एक दिसंबर को मुफस्सिल थाना के करहंसी गांव में पूर्व मुखिया के पुत्र दिग्विजय सिंह की हत्या में किया गया था। इसे डीआईयू टीम के सहयोग से बुधवार को सोधिंला गांव के समीप नहर मार्ग से दबोचा गया। इन दोनों को आज जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here