‌‌‌ कर्तव्य में लापरवाही के कारण राजस्व कर्मचारी निलंबित

0
1580

-अपनी मनमानी और अधिकारियों के आदेश को दरकिनार करने का आरोप
बक्सर खबर। सिमरी अंचल के राजस्व कर्मचारी सुदर्शन सिंह को जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय केसठ होगा। अर्थात उनको जिले के सुदूर प्रखंड की दौड़ लगानी होगी। जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार सुदर्शन सिंह फिलहाल सिमरी अंचल में कार्यरत थे। लेकिन, उनके विरूद्ध कर्तव्य में लापरवाही व वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना का मामला इटाढ़ी अंचल से जुड़ा हुआ है। उनके विरूद्ध जांच चल रही थी। अंतिम प्रतिवेदन एसडीएम डुमरांव ने सौंपा और वे निलंबित कर दिए गए।

पत्र में इस बात का उल्लेख भी है कि उन्होंने बगैर प्रशासनिक अनुमति के अपनी मर्जी से काम किया। साथ ही विभाग द्वारा पूछे गए स्पष्टीकरण का आदेश भी उन्होंने नहीं दिया। यह देखते हुए उन्हें निलंबित किया गया है। जब तक वे इससे मुक्त नहीं होते। जीवन यापन भत्ता उन्हें दिया जाएगा। यहां इस बात का जिक्र करना जरूरी है। पिछले दो माह के दौरान कुछ और राजस्व कर्मी अभियान बसेरा के तहत गलत सर्वेक्षण करने के आरोप में निलंबित हुए हैं। अर्थात कर्तव्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे कर्मियों के विरूद्ध जिला प्रशासन आवश्यक सख्त कार्रवाई कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here