बक्सर खबर। अब जिले में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 7 हो गई है। आज सोमवार को एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिलाधिकारी के अनुसार यह 13 मई को महाराष्ट्र से ट्रक द्वारा आया था। इसे ईटाढ़ी प्रखंड के एक सेंटर में रखा गया था। आज जब 44 लोगों की जांच रिपोर्ट आई तो उसमें एक पॉजिटिव मिल गया। इसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है।
दो दिन पूर्व भी ब्रह्मपुर इलाके में कोरांटीन किए गए तीन लोग पॉजिटिव मिले थे। एक सप्ताह पहले नावानगर प्रखंड क्षेत्र में ऐसे ही केन्द्रों पर रह रहे 3 लोग संक्रमित मिले थे। इस तरह अब जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या 7 हो गई है। यहां एक बात ध्यान देने लायक है। बहुत से लोग क्वॉरंटाइन सेंटरों पर अपने परिजनों से मिलने जा रहे हैं। साथ में पिकनिक भी मना रहे हैं। शिक्षक उन्हें रोक नहीं पा रहे। वजह किसी केन्द्र पर सुरक्षा का इंतजाम नहीं है। ऐसे में घर और गांव वालों को बड़ा खामियाजा भुगतना होगा। पिछले दो माह की कठोर तपस्या पर एक झटके में पानी फिर जाएगा।
इत्रही में हम कल देखे की परवाशी से मिलने घर वाले 10की संख्या मे पहुंचे थे माना करने पे नहीं मान रहे थे और
Gola Bazar Buxar