– कोरानसराय थाना क्षेत्र के बसगीतीया डेरा गांव का मामला
बक्सर खबर। गांव का लड़का पढऩे जाने वाली किशोरी को हमेशा परेशान करता था। इसकी शिकायत लड़की के परिजनों ने कई बार पड़ोस में रहने वाले जगदंबा गोड़ से की थी। आपका बेटा गलत व्यवहार कर रहा है। आज मंगलवार को उस युवक ने दोबारा वही हरकत की। घर में ताकझांक कर रहा था। तभी परिवार वालों ने देख लिया। उसे गालियां देने लगे तो वह भाग खड़ा हुआ। इस घटना के कुछ देर बाद ही लड़की के पिता श्रीराम गोड़ किसी काम से घर से बाहर निकले। रास्ते में आरोपी युवक श्रवण गोड़ और उसके अन्य तीन भाइयों ने श्रीराम गोड़ पर हमला कर दिया। उसे बचाने गए अयोध्या गोड़ को भी उन लोगों ने जमकर पीटा। पूरे गांव में हंगामा मच गया। दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी। जिसमें राजकुमार और राजेश को भी चोट आई।
वहीं दूसरे पक्ष जगदंबा गोड़, दशरथ गोड़, विश्वनाथ गोड़ को भी चोट आई। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो कोरानसराय थाना की पुलिस बसगतिया डेरा गांव पहुंची। वहां पूछताछ में पता चला कि श्रवण पहले भी कई मर्तबा ऐसी हरकत कर चुका है। सभी घायलों को वहां से डुमरांव अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर चोट लगने के कारण श्रीराम गोड़ और अयोध्या को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले पर नजर रख रही है ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे। एएसआई शिवजी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची जिसमें दो कि हालत काफी चिंता जनक थी। मामला लड़की पर छिंटाकसी से जुड़ा है। पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई करेगी।