बक्सर खबर। आपराधिक चरित्र के मनीष कुमार उर्फ करिया सिंह पुत्र रामाश्रय सिंह को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। वे जेल गए तो अपने साथ अन्य तीन युवकों को भी ले गए। सोमवार को नया भोजपुर ओपी की पुलिस ने उन्हें एनएच 84 पर चिलहरी गांव के समीप गिरफ्तार किया था। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के सामने से तेज गति में फीएट लीनीया कार गुजरी। पुलिस ने उसे पीछा कर रोका तो उसमें चार लोग सवार मिले।
जांच के दौरान कार में 180 एमएल की 35 बोतल विदेशी शराब मिली। इस आरोप में पुलिस ने करिया समेत विपुल कुमार सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह, अभिषेक कुमार पुत्र विजय शंकर सिंह, राजू मिश्रा पुत्र समता मिश्रा सभी ग्राम दहिवर, थाना औद्योगिक पकड़े गए। मंगलवार को इन सभी को जेल भेज दिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए एसपी राकेश कुमार बताया करिया आपराधिक चरित्र का व्यक्ति है। इसके खिलाफ कुछ लोगों से रंगदारी मांगी गई थी। पहले भी हत्या, लूट व शस्त्र अधिनियम के मामले में जेल जा चुका है। पिछले वर्ष अगस्त माह में धीरज के साथ यह औरंगाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा था। पुलिस ने जब इसे दबोचा तो वह शराब के नशे में था। पीसी के दौरान एसपी के साथ डुमरांव डीएसपी केके सिंह व भोजपुरी ओपी के प्रभारी कुणाल चन्द्र सिंह मौजूद रहे। गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद दहिवर गांव के लोगों ने बताया गिरफ्तार राजू मिश्रा का नाम गलत है। पकड़ा गया युवक राजकुमार मिश्रा है और उसके पिता का नाम समला मिश्रा है।