बक्सर खबर। पैक्स चुनाव की तिथियां राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जारी कर दी है। इसके तहत अपने जिले में चार चरण मतदान होगा। वैसे पूरे राज्य में पांच चरण में मतदान होना है। इसके लिए जिले के निर्वाचन पदाधिकारी 11 नवम्बर को अधिसूचना जारी करेंगे। प्रथम चरण का मतदान 9 दिसंबर को होगा। जिसका समय सुबह 7 से 3 बजे तक होगा।
प्रथम चरण में बक्सर प्रखंड के 16 पैक्स एवं ईटाढ़ी प्रखंड के 15 पैक्स के लिए मतदान होगा। दूसरे चरण में 11 दिसम्बर को डुमरांव के 16, नावानगर के 13, केसठ के 2 एवं चौगाई के 5 पैक्स के लिए मतदान होगा। तीसरे चरण में 13 दिसम्बर को राजपुर प्रखंड के 19 एवं सिमरी प्रखंड के 20 पैक्सों के लिए मतदान होगा। चौथे चरण में 15 दिसम्बर को ब्रह्मपुर के 18, चक्की के 4 एवं चौसा के 9 पैक्स के लिए मतदान होगा।
अधिसूचना के अनुसार
प्रथम चरण के लिए 11 को सूचना जारी होगी।
नामांकन 26 से 28 नवम्बर।
इसकी जांच 29 एवं 30 को होगी।
नाम वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन 2 दिसम्बर को होगा।
मतदान 9 दिसम्बर को एवं मतगणना उसी दिन या 10 को होगा।
दूसरे चरण के लिए
अधिसूचना 13 नवम्बर
नामांकन 28 से 30 नवम्बर
जांच- 1 से 2 दिसम्बर
नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न 4 दिसम्बर
मतदान 11 दिसम्बर को
तीसरे चरण के लिए
अधिसूचना 15 नवम्बर
नामांकन 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक
जांच -3 एवं 4 दिसम्बर
नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न 6 दिसम्बर
मतदान -13 दिसम्बर को
चौथा चरण
अधिसूचना -17 नवम्बर
नामांकन 2 से 4 दिसम्बर
जांच 5 एवं 6 दिसम्बर
नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न 8 दिसम्बर
मतदान 15 दिसम्बर
मतगणना उसी दिन अथवा 16 दिसम्बर को।
निर्वाचन प्राधिकारी के अनुसार चुनाव की समस्त प्रक्रिया 23 दिसम्बर तक समाप्त कर ली जाएगी।