बक्सर खबर। जिले में रिक्त पड़ी जन वितरण प्रणाली की दुकानों के लिए नई लाइसेंस निर्गत होने है। इसके तहत जिले में कुल 77 लाइसेंस निर्गत होने हैं। जिसके लिए 30 नवम्बर तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी। इस तिथि का विस्तार कर दिया गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी केके उपाध्याय ने बताया कि अब आवेदक 21 दिसम्बर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। जिला आपूर्ति शाखा से इनका पत्र जारी कर दिया है। उनके अनुसार सदर अनुमंडल के बक्सर प्रखंड, नगर परिषद, इटाढ़ी और राजपुर प्रखंड में कुल 48 दुकानों की रिक्ती जारी है।
इसके अलावा डुमरांव अनुमंडल में कुल 29 दुकानों की रिक्ती है। यह सूचना 2 नवम्बर को दो प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। उसमें जो शर्ते दी गई थी। वह पूर्ववत हैं। अब आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। सूचना के अनुसार बक्सर प्रखंड में 8, नगर परिषद में 10, ईटाढ़ी में 4, राजपुर में सबसे अधिक 26 रिक्तियां हैं। उसी तरह डुमरांव प्रखंड में 3, डुमरांव नगर परिषद में 4, सिमरी में 8, ब्रह्मपुर में 4, नवानगर में 6, केसठ में 3 एवं चौगाई में 1 दुकान रिक्त है। इसमें आरक्षण रोस्टर भी लागू है।