-अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलेगा मौका, मिलती है हर सुविधा
बक्सर खबर। जो छात्र इंटर में पढ़ रहे हैं अथवा उससे आगे की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें शहर में रहने, पढ़ने की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार के स्तर से मुफ्त व्यवस्था मुहैया कराई जाती है। इसके तहत पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए विशेष रूप से बने कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास में दाखिला चल रहा है। जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ज्ञ वर्ग कल्याण पदाधिकारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार सत्र 2024-25 के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। जिसकी अंतिम समय सीमा 22 जून है। छात्रावास में आवासन करने वाले छात्रों को सरकार द्वारा मुख्यमंत्री छात्रावास अनुदान योजना एवं मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत लाभ देने का प्रावधान है। छात्रावास में नामांकन हेतु आवेदन पत्र अति पिछड़ा वर्ग के ही योग्य छात्र दे सकते हैं।
योग्यता की शर्तों निम्नवत है:-
आवेदक अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य होंगे तथा न्यूनतम 11वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए एवं आवेदन जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण शाखा बक्सर में जमा किया जाएगा। आवेदन पत्र के साथ निम्न स्व अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है:-
छात्रावास में रैगिंग नहीं करने संबंधित शपथ पत्र, अभिप्रमाणित जाति प्रमाण पत्र, अभिप्रमाणित अद्यतन आय प्रमाण पत्र, अभिप्रमाणित निवास प्रमाण पत्र, वर्तमान में अध्ययनरत संस्थान द्वारा निर्गत पहचान पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति, विगत वर्ष के कक्षा का परीक्षा फल का अंक पत्र का स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति, स्वयं शपथ पत्र एवं तीन स्व अभिप्रमाणित फोटो, संबंधित अध्ययनरत संस्थान का नामांकन संबंधित रसीद, आवेदन पत्र संबंधित अध्ययनरत संस्थान के प्राचार्य द्वारा सत्यापित/अग्रसारित कराकर ही समर्पित करेंगे।