बक्सर खबर। किसान रबी फसलों के बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 15 अगस्त तक ही थी। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से किसानों को हुई परेशानी को देखते हुए इसमें और इजाफा किया गया है। कृषि विभाग की सूचना के अनुसार 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उचित मूल्य पर सरकार किसानों को अच्छे बीज मुहैया कराएगी।
इस योजना का यही लक्ष्य है। विभाग की मानें तो अभी तक 5590 किसान आवेदन कर चुके हैं। इसके लिए एप भी दिया गया है। अथवा साइट पर जाकर भी अपनी मांग को पंजीकृत किया जा सकता है। खबर की तस्वीर में एप पर साइट का लिंक दिया गया है। आप उसका अवलोकन कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें। गेहूं के अलावा दलहन, तेलहन के बीज भी मांग पर उपलब्ध हैं।