पांच हजार मीटर की दौड़ में अर्जुन को प्रथम स्थान

0
377

-नियाजीपुर में शुरू हुई तीन दिवसीय प्रतियोगिता
बक्सर खबर। उच्च विद्यालय नियाजीपुर के प्रांगण में महावीर पूजा समिति नियाजीपुर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। गुरुवार को इसका शुभारंभ समिति के अध्यक्ष परशुराम पाठक ने किया। पहले दिन 5000 मी दौड़ का आयोजन हुआ। दूसरे दिन यहां घोड़ा दौड़ एवं तीसरे दिन दंगल प्रतियोगिता होती है। उद्घाटन के दौरान ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ददनी यादव व मानस सम्राट सुरेश पाठक उपस्थित रहे। इन लोगों ने संयुक्त रुप से प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।

प्रथम दिन की प्रतियोगिता के विजेता
बक्सर खबर। 5000 मी. कि दौड़ शील्ड प्रतियोगिता में
प्रथम- अर्जुन यादव पिता हरेराम यादव ग्राम- धरौली (शिल्ड विजेता)
द्वितीय – अमीत कुमार यादव पिता लालू यादव ग्राम -साथ बक्सर
तृतीय-ब्रजेश कुमार साहनी पिता श्रीकांत साहनी ग्राम -नागवा बलिया
100मीटर कि विजेता प्रतिभागी
प्रथम स्थान- अजीत यादव पिता संजय यादव, तिलक राय का हाता
द्वितीय स्थान-सुखरंजन कुमार यादव पिता सुरेश यादव ,गायघाट
तृतीय स्थान- धर्मेन्द्र कुमार यादव पिता स्व. दिनानाथ यादव , मानिकपुर

3000 मी के विजेता प्रतिभागी
प्रथम – रोहित गोंड पिता-जवाहर गोंड, मानिकपुर
द्वितीय-रिकु पाल पिता- मंगरू पाल, नियाजीपुर रघुवंश पाठक के डेरा
तृतीय -संजीत कुमार यादव पिता देवमुनि यादव, नियाजीपुर दादा बाबा के डेरा
1600 मी के विजेता प्रतिभागी
प्रथम – सोनू पासवान ( बलिया चैंपियन) श्रीरामपुर ,उत्तर प्रदेश
द्वितीय -रूपक यादव , धनंजयपुर,नगवा
तृतीय- अभिषेक साहनी, नियाजीपुर

बाल दौड़ में शामिल प्रतिभागी

800 मी के विजेता प्रतिभागी
प्रथम- अजीत पाठक नियाज़ीपुर
द्वितीय – अमीत कुमार यादव नियाजीपुर
तृतीय- नारायण कुमार यादव, दादा बाबा के डेरा
400 मी के विजेता प्रतिभागी
प्रथम-नारायण कुमार यादव ( दादा बाबा का डेरा)
द्वितीय-आशीष यादव (तिलक राय के हाता)
तृतीय-रौशन कुमार यादव (दादा बाबा के डेरा)

100 मी तेज दौड़ के विजेता (बाल दौड़)
प्रथम-रौशन कुमार यादव (दादा बाबा के डेरा)
द्वितीय-धीरज कुमार पाठक (नियाज़ीपुर)
तृतीय – अंकित कुमार (राजापुर)

अतिथियों के साथ

इसके अलावा उच्ची कूद, लम्बी कूद, भाला फेंकना, गोला फेंकना आदि सभी तरह के खेलों की प्रतियोगिता यहां होती है। इसके पीछे का उद्देश्य युवाओं को सेना, पुलिस की नौकरी में शामिल करने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम में हिरालाल पाठक, उदघोषक मनोज पाठक, मनबोध पाठक, रविशंकर पाठक, मुन्ना पाठक, डॉ नवीन शंकर पाठक, राहुल पाठक, बिहारी यादव, अजय कुमार पाठक, लालबचन यादव, सुभनारायण यादव , बरमेश्वर पाठक, संतोष कुमार यादव, आर्यन शंकर पाठक, गुड्डू पाठक,उमाशंकर पाठक सर्वजीत पाठक आदि उपस्थित थे।
दौड़ के विजेता अतिथियों के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here