नकली लाइसेंस पर हथियार की तस्करी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

0
1243

‌‌‌-पांच असलहे जब्त, कई राज्यों में नेटवर्क फैलने की संभावना
बक्सर खबर। नकली लाइसेंस बनाकर हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा जिले की पुलिस ने किया है। इस आरोप में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। जिनके पास से चार पिस्टल, एक देसी तमंचा चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। साथ ही तीन फर्जी लाइसेंस भी मिले हैं। यह खुलासा शनिवार को एसपी नीरज कुमार ने पीसी दौरान किया। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उनमें रितेश कुमार राय पुत्र जितेन्द्र राय, अनिल कुमार चौधरी पुत्र रविन्द्र उर्फ जोगाड़ी चौधरी दोनों निवासी ग्राम बड़का दिया, थाना कृष्णाब्रह्म एवं ऋषिकेश यादव पुत्र अशोक यादव ग्राम गजाधर डेरा, थाना नौनिजोर शामिल हैं। एसपी ने बताया कि शुक्रवार को नया भोजपुर ओपी पुलिस को इसकी सूचना मिली। कुछ हथियार कारोबारी डुमरांव स्टेशन पहुंचने वाले हैं।तुरंत ही डुमरांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में नया भोजपुर और डीआईयू की टीम ने अपना जाल बिछा दिया।

इसी बीच दो युवक डीके कालेज रोड में बाइक से आते दिखे। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से पांच हथियार मिले। उनकी निशानदेही पर नैनिजोर के ऋषिकेश यादव की गिरफ्तारी हुई। कुछ अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। पीसी दौरान इस ऑपरेशन में शामिल राज एसडीपीओ डुमरांव, राज, भोजपुर के ओपी प्रभारी राजीव रंजन व डीआईयू टीम के आलोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here