-बीस लोगों की टीम है सवार, तकनीकि टीम हुई मौके के लिए रवाना
बक्सर खबर। धनसोई थाना के मानिकपुर हाई स्कूल में उतरा सेना का विमान चिनूक एक खास तरह का हेलीकॉप्टर है। इसमें एयर फोर्स के बीस जवान सवार थे। इसने बुधवार को प्रयागराज से पटना के बिहटा एयर बेस के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन, पायलट ने कुछ तकनीकि खराबी महसूस की तो मानिकपुर के हाई स्कूल मैदान में इसकी आपात लैंडिंग कराई गई।
यह वाकया गुरुवार अपराह्न छह बजे का है। एसपी नीरज कुमार सिंह के अनुसार मौके पर राजपुर और धनसोई की पुलिस टीम पहुंच गई है। सूत्रों ने बताया बिहटा से तकनीकि टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है। वहीं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर कौतुहल वस इसे देखने के लिए जमा है।
हाल ही में हुई है चिनूक की खरीद
बक्सर खबर। सेना के इस्तेमाल के 2015 में भारत सरकार ने 15 चिनूक हेलीकॉप्टर की खरीद की थी। यह बोइंग कंपनी द्वारा तैयार विशेष विमान है। जिसका सेना मल्टीपर्पस इस्तेमाल करती है। जवानों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने, आवश्यक आयुद्ध सामग्री, इंधन आदि के लिए विशेष तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।