आरा और पटना के युवक शराब तस्करी के आरोप में रंगेहाथ गिरफ्तार

0
1432

-रेल को अपराधियों ने बनाया अवैध धंधे का महफूज मार्ग
बक्सर खबर। रेल को शराब तस्करों ने अवैध कारोबार का महफूज मार्ग बना लिया है। मंगलवार को ऐसा करते चार युवक रेलवे सुरक्षा बल के हत्थे चढ गए। यह सभी पटना और आरा के रहने वाले हैं। यह जानकारी साझा करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि यह सभी युवक बुधवार की रात को गुजरने वाले हरिद्वार हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 12370 से सफर कर रहे थे। जिसमें आरपीएफ की स्कार्ट पार्टी सवार हुई। बोगी संख्या बी टू कोच में चार लोग अटैची व पिठू बैग के साथ सफर करते मिले। जांच के दौरान उनके पास से विभिन्न ब्रांड की कुल 37.29 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।

इस आरोप में कुंदन कुमार पिता अनिल शाह ग्राम सीरी टोला, थाना नवादा जिला भोजपुर, धनंजय कुमार पिता गणेश प्रताप सिंह साकिन पोस्टल पार्क थाना कंकड़बाग जिला पटना, संटू कुमार पिता कृष्णा प्रसाद शकीरा पोस्टल पार्क इंदिरा नगर रोड थाना जकनपुर जिला पटना एवं रोहित कुमार पिता रमेश कुमार राय साकिन रामपुर श्यामचंद, थाना राघोपुर जिला वैशाली के रहने वाले हैं। जिनके पास काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब का मूल्य लगभग 30340 रुपये है। इन सभी को रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि इन दिनों शराब तस्करी और रेल यात्रियों के सामान की सुरक्षा के लिए विशेष टीम गठन विभाग ने किया है। जिनके विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here