कुख्यात चंदन गुप्ता का भाई तमंचे के साथ गिरफ्तार

0
1677

डुमरांव की घटना के बाद हुई चीनी मिल में छापेमारी
बक्सर खबर। शहर के चीनी मिल मोहल्ले में किराए के मकान में अपराधियों के छुपे होने की सूचना मिली। पुलिस ने वहां छापेमारी की। एक मकान में छुप कर रह रहे कुख्यात चंदन गुप्ता के भाई नीतीश कुमार को देशी पिस्टल और दो कारतुस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। उससे प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

टाउन थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया सोमवार की देर शाम डुमरांव में अपराधियों ने एक दुकान पर गोलीबारी की थी । घटना की सूचना मिलते ही पूरे जिले की पुलिस अलर्ट हो गई। टाउन थाना पुलिस को सूचना मिला कि कुछ अपराधी शहर के चीनी मिल कैलाश यादव के घर में किरायेदार बनकर छुपे हुए है। पुलिस ने तत्काल छापेमारी किया। कैलाश यादव के घर के एक कमरे में तकिया के नीचे छुपाकर रखी गई एक देशी पिस्टल और दो कारतुस बरामद हुआ। पुलिस ने किराएदार नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि नीतीश डुमरांव थाना क्षेत्र के कसियां गांव के कुख्यात अपराधी चंदन गुप्ता का भाई है। सूत्रों की मानें तो पिछले सप्ताह भी पुलिस ने नीतीश को हिरासत में लिया था लेकिन कोई ठोस सबुत नहीं मिलने पर तब पुलिस ने नीतीश को छोड़ दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here