बक्सर के युवक ने प्रधान मंत्री और सांसद मनोज तिवारी को जान से मारने की दी धमकी, दिल्ली से गिरफ्तार

0
6609

बक्सर खबर। दिल्ली से सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को मैसेज भेज युवक ने जान से मारने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं उसने प्रधानमंत्री को भी मारने की बात कही। मनोज तिवारी ने शनिवार की शाम जब यह मैसेज देखा तो उसे ईस्ट दिल्ली की पुलिस को फॉरवर्ड कर दिया।

धमकी देने वाले युवक की तलाश शुरू हुई तो पता चला वह बक्सर के डुमराव का रहने वाला है। प्राप्त फोन नंबर के आधार पर उसे ईस्ट दिल्ली इलाके से ही आज रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपना नाम विश्वजीत उर्फ गुड्डू बताया है। पुलिस का कहना है उसने खुद को पॉपुलर करने के लिए इस तरह की हरकत की है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और उसका इतिहास खंगाला जा रहा है। मामला हाईटेक होने की वजह से उसके परिवार की पृष्ठभूमि खंगालि जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here