बक्सर खबर। बक्सर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर के आवेदन पर कोर्ट ने अर्जित शाश्वत चौबे समेत 9 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। इस खबर के बाद से बिहार की सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है।
बता दें कि बीते 17 मार्च को भागलपुर के नाथनगर में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ गया था। इसके बाद नाथनगर थाना में दरोगा हरिकिशोर चौधरी के बयान पर प्राथमिकी संख्या 176/018 दर्ज की गई। जिसमें अर्जित शाश्वत चौबे, अभय कुमार घोष उर्फ सोनू घोष, प्रमोद कुमार वर्मा उर्फ पम्मी, देव कुमार पांडे, निरंजन सिंह, संजय भट्ट, सुरेंद्र पाठक, अनुपलाल साह उर्फ प्रणव दास को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
इनपर आरोप लगाया गया कि 17 मार्च को इनके द्वारा जुलूस में हथियार का प्रदर्शन किया गया। आपत्तिजनक गीत बजाया गया जिससे वहां का सौहार्द बिगड़ गया। इससे पूर्व अदालत के द्वारा विभिन्न कारणों से गिरफ्तारी वारंट की अर्जी को दो बार वापस कर दिया गया था। तीसरी बार नाथनगर इंस्पेक्टर मोहम्मद जनीफुद्दीन केस डायरी व सभी कागजों के साथ वारंट की अर्जी लेकर एसीजे सह प्रभारी सीजेएम की अदालत पहुंचे। जहां उन्होंने इस दफा अर्जी स्वीकार करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दे दिया। वहीं इंस्पेक्टर ने अर्जी में कहा कि सभी आरोपी नाथनगर थाना क्षेत्र के बाहर के हैं। गिरफ्तारी के डर से सभी आरोपी फरार हैं।
Dear admine need some news regarding business opportunity in Buxar district.