पूजा के बर्तन व अन्य सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार

0
161

– गणपति पंडाल में हुई थी चोरी, पुलिस कर रही पूछताछ  
बक्सर खबर। देवी देवताओं के मंदिरों को निशाना बनाकर मंदिर से घंटे व अन्य सामग्री पर चोर अक्सर हाथ साफ कर जाते हैं। राजपुर पुलिस ने ऐसी ही चोरी को अंजाम देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम हवईया डोम, ग्राम मुखरांव है। सूचना के मुताबिक गणेश चतुर्दशी के अवसर पर खिरी गांव के ग्रामीणों ने साह के बगीचा में गणपति की स्थापना की थी। वहीं से उक्त चोर पूजा में प्रयुक्त होने वाले बर्तन व अन्य सामग्री पर हाथ साफ कर गया था। लोगों ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी। मामले पर कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न ने दल-बल के साथ छापेमारी कर बर्तन के साथ हवइया डोम को कोनौली गांव से गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि खिरी हकारपुर इटवा सहित आसपास के अन्य कई गांवों के काली मंदिरों से घंटे, कीमती मुकुट, अन्य सामग्री चोरी होता रहा है। खिरी गांव के संजय शाह ने बताया कि हम लोग चतुर्दशी के दिन गणपति की स्थापना कर पूजा पाठ किए उसके बाद 24 घंटे का हरि कीर्तन रखा था। हरि कीर्तन के उपरांत सभी लोग थके हालत में जहां-तहां सो रहे थे। तभी मौके का फायदा उठाकर इसने पूजा सामग्री से भरा बर्तन, दिया, ढकनी आदि लेकर चंपत हो गया था। इलाके के अन्य मंदिरों में हुई चोरियों में भी इसका और इसके साथियों का हाथ है। पुलिस सख्ती  दिखाएंगी तो सब कुछ खुल कर सामने आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here