अग्नि वीर को लेकर तीसरे दिन भी छात्रों का रेलवे ट्रैक पर आगजनी और प्रदर्शन

0
269

–  डुमरांव में प्रदर्शन, सुबह पांच बजे से ठप है रेलों का परिचालन
बक्सर खबर।  सेना में अग्निपथ के मसले को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज तीसरे दिन भी बक्सर के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम कर छात्रों ने जमकर बवाल काटा। छात्र सुबह से ही रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और ट्रैक पर कब्जा जमा कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर आगजनी और जमकर नारेबाजी की। बिगड़ती स्थिति को देख रेल और स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाला और काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित छात्रों को ट्रैक से हटाने में सफल हुई।

हालांकि आक्रोशित छात्र फिलहाल डुमराव स्टेशन से आगे बरुना स्टेशन की तरफ बढ़ गए हैं और उनके प्रदर्शन का सिलसिला अभी भी जारी है। तस्वीरों में देखा जा सकता हैं कि आक्रोशित छात्रों ने ना केवल रेलवे ट्रैक पर आगजनी की बल्कि बड़े-बड़े स्लिपर भी ट्रैक पर रख दिए। इतना ही नहीं आक्रोशित छात्रों ने रेलवे ट्रैक में लगाए जाने वाले लोहे के क्लिप को भी निकाल दिया। भारी विरोध के कारण फिलहाल ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। जगह-जगह कई ट्रेनों को रोका गया है और पुलिस सुरक्षा के लिहाज से पैनी नजर बनाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here