17 जनवरी से आर्ट ऑफ लिविंग आयोजित कर रहा है यूथ लीडरशिप प्रोग्राम

0
72

-संपन्न हुआ हैप्पीनेस कार्यक्रम, ध्यान-योग से अवगत हुए प्रतिभागी
बक्सर खबर। आर्ट ऑफ लिविंग, बक्सर द्वारा बक्सर को खुशहाल बनाने की दिशा में ‘साँझ- ए- बक्सर’ कार्यक्रम के सफल आयोजन बीते दिनों हुआ। इसके उपरांत जी.डी. मिश्रा बी.एड. कॉलेज, बक्सर के प्रांगण में ‘हैप्पीनेस कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। 8 से 11 दिसंबर तक चले इस योग शिविर में ध्यान व प्राणायाम के साथ-साथ श्वास की एक विशेष प्रक्रिया सुदर्शन क्रिया द्वारा मन को नियंत्रित करने तथा खुशहाल जीवन जीने की कला सिखाई गई।

आर्ट ऑफ लिविंग की अनुभवी शिक्षक श्रीमती वर्षा पाण्डेय ने समस्त प्रतिभागियों को योग, ध्यान एवं प्राणायाम के विभिन्न आयामों से परिचित कराया। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के अंत में अपना- अपना अनुभव साझा किया। लाइफ कोच और art of living फैकल्टी वर्षा पांडेय ने एक विशेष वर्कशॉप के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम विशेष रूप से युवाओं के लिए तैयार किया गया एक ऐसा माड्यूल कोर्स है जो युवाओं को सर्वांगीण रूप से दक्ष बनाता है। जिससे वो किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं।

यह कार्यक्रम आगामी 17 जनवरी से GD मिश्रा हायर स्टडी इंस्टीट्यूट में होने जा रहा है। इस कोर्स के लिए नामांकन शुरू है। दिए हुए लिंक पर जा कर प्रतिभागी अपना पूर्व पंजीकरण कर सकते हैं aolt.in/605313 पूर्व पंजीकरण किए हुए प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा। समस्त कार्यक्रम के आयोजन का श्रेय आर्ट ऑफ लिविंग के एपेक्स मेंबर श्री दीपक पाण्डेय जी को जाता है। राष्ट्रीय सहारा के प्रभारी जितेंद्र मिश्रा, रोटरी क्लब बक्सर के प्रेसीडेंट सौरभ तिवारी, फाउंडेशन स्कूल के प्रिंसिपल विकास ओझा, जी.डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज (बी. एड. कॉलेज) के प्रिंसिपल जे आर चौधरी, व्याख्याता अमित दूबे, अवधेश शुक्ला, ब्रजेश सिंह, महाविद्यालय प्रबंधक प्रकाश मिश्र आदि शामिल हुए। दीपक पांडेय ने बताया कि गुरूदेव श्रीश्री रविशंकर जी 12 दिसम्बर को वाराणसी आ रहे हैं। वहां उनका दर्शन किया जा सकता है। वे 13 को काशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here