आर्ट ऑफ़ लिविंग के सदस्यों ने मनाया श्रीश्री रविशंकर का जन्म दिवस

0
140

-नया बाजार के आश्रम में आयोजित हुआ भजन संध्या कार्यक्रम
बक्सर खबर। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार बक्सर के सदस्यों ने आज 13 मई को संस्था के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर जी का जन्मोत्सव मनाया। आर्ट ऑफ़ लिविंग की लाइफ कोच सह सोशल एक्टिविस्ट वर्षा पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें संगीतमयी भजन संध्या सह सत्संग का आयोजन हुआ। अर्थात ‘ज्ञान – ध्यान – गान की अविरल धारा प्रवाहित हुई। वर्षा पाण्डेय ने कहा कि पूरे विश्व में शांति एवं मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए सदैव प्रयत्नरत लोगों को तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाने वाले आध्यात्मिक गुरु पूज्य श्री श्री रविशंकर जी का जन्मोत्सव मनाना हम सभी के लिए सौभाग्य कि बात है। बक्सर के हज़ारों जीवन को आर्ट ऑफ़ लिविंग ने आध्यात्मिक ज्ञान योग और ध्यान के बदौलत बदला है।

सेंट्रल जेल के हज़ारों कैदीयों को आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा संचालित कार्यक्रम प्रिजन स्मार्ट प्रोग्राम के तहत मानसिक और बौद्धिक तौर पर मजबूत बना मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। हमारे गुरुदेव ने न सिर्फ़ भारत बल्कि देश विदेश में शांतिस्थापना और भाईचारा का संदेश दिया। अपने देश में राममन्दिर के लिए सफल मध्यस्था कर सैकड़ों वर्षो के विवाद को ख़त्म कराया और मंदिर बनने के रास्ते को मजबूत बनाया। आज गुरुदेव के जन्मोत्सव पर संगीतमयी भजन संध्या का आयोजन किया गया। वर्षा पांडेय के द्वारा गुरुपूजा, ज्ञान चर्चा सह सत्संग किया गया। इसमें सुकीर्ति मिश्रा,  विश्वास वर्मा और सुजाता ने अपने सुमधुर भजनों से कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here