-ग्रामीणों की शिकायत वर्षो से खराब है स्थिति
बक्सर खबर। नचाप पंचायत के वार्ड संख्या 10 एवं 3 में गलियां नाली में तब्दील हो गई हैं। बारिश होते ही यहां की स्थिति नरकीय हो गई है। दलित बस्ती की गली का हाल लेने वाला कोई नहीं है। दशकों पहले बनी नाली समाप्त हो चुकी है। पूरी गली में पानी बहता है। जिसके कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। गांव के लोगों ने आने-जाने के लिए कुछ जगह मिट्टी डाली है। लेकिन, बारिश के बाद वह मिट्टी कीचड़ का दोस्त बन गई है।
गांव में चलना दूभर है। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि किसी की सुनते नहीं। आखिर गांव के लोगों की समस्या पर कौन ध्यान देगा। यह दर्द बयां करते हुए ग्रामीण शंकर कुशवाहा कहते हैं। मैंने कई लोगों से इसकी शिकायत की। लेकिन, उसका सार्थक परिणाम देखने को नहीं मिला। थक-हार कर मैंने पास के कुछ लोगों ने मदद मांगी है। कम से कम यहां नाली बन जाए तो शायद गली की हालत में कुछ सुधार हो।