‌‌‌सदर डीएसपी का तबादला, गोरख राम होंगे नए एसडीपीओ

0
1714

-इम्तियाज अहमद होंगे मुख्यालय डीएसपी
बक्सर खबर। पुलिस महकमें में आरक्षी उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादला हुआ है। जो सूची जारी हुई है। उसके अनुसार बक्सर के सदर एसडीपीओ सतीश कुमार को यहां से उदाकिशुनगंज भेजा गया है। वहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रुप में कार्य करेंगे। उनकी जगह गोरख राम को सदर का एसडीपीओ बनाया गया है।

वे इससे पहले अपराध अनुसंधान पटना में कार्यरत थे। सूत्रों के अनुसार गोरख राम पहले भी बक्सर में बतौर इंस्पेक्टर कार्य कर चुके हैं। वहीं मुख्यालय डीएसपी के रुप में इम्तियाज अहमद को यहां भेजा गया है। वे इससे पहले हिलसा में एसडीपीओ थे। यहां के मुख्यालय एसडीपीओ का पद खाली था। वहीं बीएमपी डुमरांव से दो डीएसपी का तबादला हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here