असफाक अंसारी बने मुख्यालय डीएसपी, इम्तेयाज गए सहरसा

0
770

-डुमरांव के पूर्व डीएसपी रहे नुरुल हक सैन्य प्रशिक्षण केन्द्र में तैनात
बक्सर खबर। गृह विभाग ने एक दिन पहले डीएसपी स्तर के कई पदाधिकारियों का तबादला किया है। इस आदेश से बक्सर का जिक्र तीन बार आया है। जिसकी वजह से यहां के दो पदाधिकारियों की कुर्सी बदली है और एक नए पदाधिकारी का आगमन हुआ है। निवर्तमान मुख्यालय डीएसपी इम्तेयाज अहमद जो किशनगंज के रहने वाले हैं।

उन्हें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी, बख्यिारपुर, सहरसा बनाया गया है। उनकी जगह मुख्यालय डीएसपी के पद पर असफाक अंसारी की तैनाती की गई है। जो सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र डुमरांव में बतौर डीएसपी पदस्थापित थे। उनकी जगह पर नुरुल हक को भेजा गया है। जो पहले डुमरांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रह चुके हैं। फिलहाल वे गया डीआइजी के कार्यालय में मुख्यालय डीएसपी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here