मिशाल बने असगर अली , किया छठ व्रत

0
1584

– उगते सूर्य को अर्घ देकर पूरा करेंगे अनुष्ठान
बक्सर खबर। छठ पूजा हिंदुओं का मुख्य त्योहार है इस कथन को झूठलाते डुमरांव के कंझरूआं पंचायत नवनिर्वाचित मुखिया मो. असगर अली ने छठ व्रत किया। 36 घंटे का निर्जला उपवास रख कर विधि-विधान से भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की।

गांव छठ घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। संप्रदायिक सौहार्द का अद्भुत तस्वीर। छठ व्रत के प्रति मुस्लिम समुदाय का यह आस्था ही है। भगवान भास्कर का व्रत पूजन की यह तस्वीर वाकई मे अद्भुत है। आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने अनुष्ठान को पूरा करेंगे।

अर्घ देने लिए सूप में नारियल व प्रसाद लेकर भगवान भास्कर के सामने खड़े असगर अली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here