अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित ने किया सरेंडर

0
714

बक्सर खबर। भागलपुर के नाथनगर बवाल मामले में आखिरकार बक्सर सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत ने पटना के टाउन थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस उन्हें लेकर भागलपुर जा रही है। उनके खिलाफ भागलपुर जिला कोर्ट ने वारंट जा रही किया था। वारंट के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। इसको लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष हमलावर रुख अपना चुका था।

बता दें कि रामनवमी और हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में भागलपुर के मुसलिम बहुल इलाके नाथनगर में अर्जित शाश्वत की अगुवाई में जुलूस निकाला गया था। इसी दौरान दोनों समुदायों में झड़प हो गई थी। कई लोग घायल हुए थे। बाद में पुलिस ने अर्जित और अन्य के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किया। अर्जित के हाजिर नहीं होने पर भागलपुर जिला कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जा रही किया था। इस वारंट के खिलाफ अर्जित की ओर से अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इसे खारिज कर दिया। इस बीच अर्जित को लेकर पूरा विपक्ष नीतीश सरकार के खिलाफ हमलावर हो चुका था। सरकार खुद को दबाव में महसूस कर रही थी। आखिरकार शनिवार को रात 11 बजे अर्जित ने पटना हनुमान मंदिर के बगल में स्थित टाउन थाने में सरेंडर कर दिया। इसकी पुष्टि एएसपी राकेश दुबे ने की। यहां से भागलपुर के डीएसपी राजेश रंजन उन्हें लेकर अपने शहर निकल चुके हैं।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here