बक्सर खबर। भागलपुर के नाथनगर में बीते दिनों हुए दंगे के आरोपी बक्सर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत की अग्रिम जमानत की याचिका अदालत ने खारिज कर दिया। जाहिर सी बात है इससे चौबे और उनके बेटे की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बता दें कि नाथनगर मामले की सुनवाई भागलपुर की अदालत में चल रही है। वहां के जिला कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था। अर्जित की ओर से अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गई। लेकिन खबर है कि उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्जित शाश्वत ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनकी तरफ से भागलपुर में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की अपील की गई है।