बक्सर खबर । पिछले एक माह से लापता शिक्षक मोहन राय का शव भभुआ जिला में मिला है। परिजनों के अनुसार भभुआ जिले की पुलिस ने पिछले चार दिनों से शव को पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल में रखा था। व्यक्तिगत रुप से मिली सूचना पर परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने शव की पहचान की। क्योंकि उनका एक हाथ बचपन से टेढा था। शव पूरी तरह सड़ चुका था इस लिए चेहरा अथवा कपड़े से उसकी पहचान संभव नहीं थी। परिजनों के आग्रह पर प्रशासन ने शिनाख्त को पुख्ता करने के लिए डीएनए रिपोर्ट मंगाई है। परिजनों ने बताया 4 अप्रैल की रात से वीर कुंवर सिंह कालोनी से मोहन राय लापता थे। इसकी शिकायत चाचा ललन राय ने नगर थाने दर्ज कराई है।
लेकिन, जिले की पुलिस ने इस मामले में कोई तहकीकात नहीं की। मोहन राय अरुणाचल प्रदेश में बतौर शिक्षक कार्यरत थे। यहां छुट्टी में आए थे इसी बीच लापता हो गए। भभुआ पुलिस ने परिजनों को बताया कि उनका शव बोरे में बंद कर नदी में फेंका गया था। जब इसकी सूचना स्थानीय स्तर पर मिली तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वह तो संयोग रहा कि चार दिनों तक पुलिस ने शव को रोके रखा था। परिजन अगर दिन बाद पहुंचते तो उन्हें शव भी नहीं मिल पाता। परिजनों ने बक्सर खबर को बताया मोहन राय की हत्या की गई है। ऐसा किसने और क्यों किया इसका पता लगाया जाना चाहिए। पुलिस ने उस समय हमारे आवेदन पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। अब शव मिल गया है तो उस हालत में हत्या का मुकदमा दर्ज कर इसका अनुसंधान किया जाना चाहिए।