‌‌‌सलामी तो मिलती है लेकिन शहीद होने के बाद

0
1187

-एएसआई अजय कुमार को एसपी ने दी श्रद्धांजलि
बक्सर खबर। यह दुनिया का दस्तुर है। यहां उसी को सलामी मिलती है। जो फर्ज की राह पर शहीद हो जाता है। लेकिन, उससे पहले क्या होता है। इसका उल्लेख करने की जरुरत नहीं। क्योंकि पढ़ने वाले ज्यादा समझदार हैं। आज गुरुवार को पुलिस लाइन में शहीद हुए एएसआई अजय कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर डीआइजी राकेश राठी और एसपी यूएन वर्मा ने मौजूद थे। उन लोगों ने अपनी साथी को श्रद्धांजलि देते हुए सलाम किया।

मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। आपको ज्ञात होगा। बुधवार की रात नौ बजे संदिग्ध लोगों का पीछा करने के दौरान अजय कुमार की दुर्घटना में मौत हो गई थी। वे मधेपुरा के रहने वाले थे। उनकी तैनाती नावानगर थाने में थी। शाम के वक्त बाइक से इलाके की गश्त पर निकले। इसी दौरान परमेशरपुर पुल के पास पीछा करने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। आज श्रद्धांजलि के उपरांत उनका शव पुलिस लाइन से पैतृक गांव भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here